'प्रेशर में शादी मत करना...', दूसरे धर्म के एक्टर संग प्यार में एक्ट्रेस, सुनने पड़े ताने, छिना सुख-चैन

9 May 2025

Credit: Instagram

निक्की तंबोली अरबाज पटेल को डेट कर रही हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस मराठी में हुई थी, पर अलग-अलग धर्म का होने की वजह से उन्हें खूब खरीखोटी सुननी पड़ी. 

निक्की ने बचाया रिश्ता

निक्की ने बताया कि उनपर इन बातों का कितना असर पड़ा. धर्म के नाम पर ट्रोल किए जाने से उनके और अरबाज के रिश्ते पर भी आंच आई थी, लेकिन उन्होंने खुद इसे ठीक किया.

बॉलीवुड बबल से निक्की बोलीं- मैं देखती हूं आज भी भारत के कुछ हिस्सों में ऐसे लोग हैं, जो देखते हैं लड़की 25-26 की हो गई, तो शादी कर देते हैं. 22 साल में भी कर देते हैं. 

मैं कहूंगी कि आपको जल्दबाजी में शादी नहीं करनी चाहिए सिर्फ इसलिए कि फैमिली कह रही है या आपका समाज या धर्म क्या कहेगा. आपके घरवाले क्या कहेंगे, लोग क्या कहेंगे. उस प्रेशर में शादी मत करो. 

क्योंकि प्रेशर में की हुई शादी हमेशा नाकामयाब रहती है. आजकल तो लव मैरिज ब्रेकअप और पैचअप की तरह हो गया है. 

निक्की ने आगे कहा कि कैसे पब्लिक ओपिनियन ने अरबाज के साथ उनके रिश्ते पर असर डाला था. वो बोलीं- बहुत ज्यादा असर पड़ा था. 

मैं ओवरथिंकर हूं, बहुत ज्यादा सोचती हूं, लेकिन मैंने अपने आप को संभाला. यहां मेरी मदद स्पिरिचुअलिटी ने की, मैंने खुद को संभाला. 

मां-पिता, अरबाज इन लोगों ने मेंटली और इमोशनली मुझे बहुत सपोर्ट किया, लेकिन आखिर में जो इंसान अपने आप के लिए सोच सकता है न वो कोई और आपके दिमाग में नहीं डाल सकता. 

निक्की बोलीं- वो फिजिकली मेरे साथ हैं, मेरे साथ बैठे हैं. लेकिन इसके बावजूद मैं रात में अकेली ही अपने बिस्तर पर सो रही हूं. तो मुझे ही अपना अच्छा-बुरा सोचना होगा.