रिवीलिंग ड्रेस पहन निक्की ने दिखाई ऐसी अदाएं, लोग बोले- हमें शर्म आ रही
निक्की तंबोली की सेंशुअस तस्वीरों को मिस करना बड़ी भूल होगी.
जी हां, टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने एक बार फिर अपने सिजलिंग अवतार से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.
निक्की तंबोली रिवीलिंग फ्रंट कटआउट शिमरी ड्रेस में सुपर सेंशुअस लग रही हैं.
एक्ट्रेस की शिमरी कटआउट ड्रेस में साड़ी की तरह पल्लू भी है.
एक्ट्रेस ने अपनी अतरंगी ड्रेस को बेहद ग्रेस के साथ कैरी किया है.
शिमरी ड्रेस संग निक्की का ग्लोइंग मेकअप और स्लीक हेयर स्टाइल उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा है.
निक्की की इन किलर तस्वीरों से नजरें हटाना वाकई में मुश्किल है. वो किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं.
निक्की की तारीफ में एक यूजर ने लिखा- स्टनिंग बेबी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- गॉर्जियस.
निक्की के लुक के साथ उनके पोज भी सुपर सेंशुअस हैं. एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीरों ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.