1st September 2021 By: Ayushi Tyagi Pic Credit: nikki-tamboli Instagram

BB OTT में होगी निक्की तंबोली की एंट्री


बिग बॉस 14 में फैंस को एंटरटेन करने वाली निक्की तंबोली की एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री करने की खबरें हैं. 

निक्की संडे का वार में करण जौहर के साथ नजर आने वाली हैं. 


इतना ही नहीं निक्की को घरवालों के साथ टास्क करते हुए भी देखा जाएगा. 



बिग बॉस 14 में निक्की की जर्नी की बात करें तो वो पहले ही शो से आउट हो गई थीं. 

बाद में निक्की ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. जिसके बाद वह शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स बनीं.

बिग बॉस 14 की विनर रहीं रुबीना दिलैक के साथ शो में निक्की की अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी.

बिग बॉस के अलावा निक्की कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा थीं.


निक्की की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.



बता दें कि निक्की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें