केपटाउन में छाया निक्की तंबोली का फैशन

खतरों के खिलाड़ी 11 में दिखा निक्की का ग्लैमरस अवतार

कभी मोनोकनी तो कभी बिकिनी में दिखीं निक्की तंबोली

निक्की स्टंट शो के सेट पर बाकी एक्ट्रेसेज को फैशन के मामले में दे रहीं कड़ी टक्कर

निक्की तंबोली के फैशनेबल आउटफिट्स की हो रही है चर्चा 

निक्की खतरों के खिलाड़ी के सेट पर फ्रेंड्स संग खूब मस्ती कर रही हैं.

निक्की को बिग बॉस 14 से फेम मिला. रियलिटी शो में निक्की के गेम ने सभी को इंप्रेस किया.

निक्की के साथ खतरों के खिलाड़ी में अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य भी स्टंट करते दिखेंगे.

निक्की तंबोली बिग बॉस के बाद बड़ी स्टार बन गई हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है.

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...