Ex गर्लफ्रेंड ने किया प्रेग्नेंसी का दावा, निक्की को बॉयफ्रेंड पर हुआ शक? बोलीं- बर्बाद किया

2 May 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस मराठी 5 में निक्की तंबोली को खूब लाइमलाइट मिली थी. शो में उनकी एक्टर अरबाज पटेल संग नजदीकियों की चर्चा रही.

निक्की का खुलासा

शो से निकलने के बाद दोनों ने अपने प्यार को कुबूला. वे डेट कर रहे हैं. लेकिन उनके रिश्ते को काफी टफ फेज से गुजरना पड़ा था.

दरअसल, अरबाज की एक्स गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने की खबरें उड़ी थीं. इस कंट्रोवर्सी का निक्की-अरबाज ने अपने रिश्ते पर फर्क नहीं पड़ने दिया था.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में निक्की ने बताया बीबी मराठी से बाहर आने के बाद अरबाज ने अपनी जिंदगी के बारे में उन्हें सब कुछ बताया था.

उन्होंने कभी अरबाज की लॉयलटी पर शक नहीं किया था. निक्की के मुताबिक, उनकी एक्स ने प्रेग्नेंट होने का दावा कर फेक कंट्रोवर्सी क्रिएट की थी.

वो कहती हैं- वो विवाद काफी बुरा था. अरबाज अतीत में उस लड़की के साथ था. उसने अरबाज को बर्बाद कर दिया था. उस लेडी के प्रेग्नेंट होने की न्यूज फेक थी.

''ऐसे आरोप कौन लगाता है? कोई ऐसा नहीं कहता. अगर आप किसी से प्यार करते हो, लेकिन सामने वाला आपके साथ नहीं रहना चाहता. तो आप ऐसी बातें बोलोगे?''

''आपने ऐसी बातें कहीं. इसका मतलब आपको प्यार नहीं था. ऑब्सेशन था उस शख्स को पाने का. ये आपका पोजेसिव नेचर था. क्योंकि प्यार में ऐसा नहीं होता.''

निक्की और अरबाज साथ में खुश हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. निक्की बीबी मराठी से पहले बिग बॉस 14 में दिखी थीं. यही से उन्हें फेम मिला.

वर्कफ्रंट पर वो खतरों के खिलाड़ी 11 कर चुकी हैं. उन्हें हाल ही में कुकिंग शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया. जहां वो शो जीतने से चूकीं.