रिवीलिंग ब्लाउज में निक्की का 'कहर', सेंशुअस लुक देख फैंस घायल
निक्की तंबोली टीवी की मोस्ट ग्लैमरस और गॉर्जियस एक्ट्रेस हैं.
निक्की अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अब उन्होंने एक बार फिर फैंस को अपने लुक से इंप्रेस कर दिया है.
निक्की ने डीप नेक ब्लाउज और नेट की साड़ी में अपना सेंशुअस लुक शेयर किया.
साड़ी पर निक्की का रिवीलिंग ब्लाउज उनके लुक में चार्म एड कर रहा है.
एक्ट्रेस के इस लुक पर फैंस की निगाहें अटक गई हैं. फैंस बार-बार निक्की की तस्वीरों को देख रहे हैं.
निक्की ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो नो मेकअप लुक से झट से ग्लैमरस डीवा बन जाती हैं.
निक्की की तारीफ में एक यूजर ने लिखा- तेरे मस्त-मस्त दो नैन...मेरे दिल का ले गए चेन.
कोई निक्की को गॉर्जियस बता रहा है तो कोई ब्यूटीफुल कहकर एक्ट्रेस की तारीफें कर रहा है.