Photo credit- nikkitamboli Instagram

निक्की तंबोली का ग्लैमरस लुक

निक्की तंबोली रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं, आइए उनके लुक्स पर एक नजर डालते हैं. 

रेड बॉडीकॉन ड्रेस में निक्की तंबोली नजर आईं. इसमें उनके कंधे से एक स्ट्रेप नीचे गिरता नजर आया. 

समुद्र किनारे ब्लू मोनोकनी में निक्की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

निक्की ने डेनिम्स के साथ बैकलेस मल्टी कलर टॉप पेयर किया, जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं.

निक्की ने बेडरूम के अंदर फोटोशूट कराया, जिसमें पाउडर पर्पल कलर की उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. 

एक्ट्रेस ने शियर ब्लैक नेट ड्रेस पहनकर शूट कराया था जो काफी चर्चित रहा. 

बेज कलर की मोनोकनी में एक्ट्रेस का लुक काफी वायरल हुआ था. 

डैजल ब्लैक ड्रेस में भी निक्की फैन्स का दिल जीतती नजर आईं.

एक्ट्रेस ने फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस पहनी. लुक को कम्प्लीट करने के लिए बालों में क्रिंपिंग की हुई है. 

ब्लैक हाइनेक टॉप के साथ ब्लू शॉर्ट्स पहन एक्ट्रेस ने शूट कराया. 

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां