(PC- Wedding Vows)
10 Feb, 2023
निक्की तंबोली का ट्रेडिशनल लुक, डीप नेक लाइन ब्लाउज से दिया नया ट्विस्ट
ट्रेडिशनल आउटफिट में निक्की
शादी के सीजन में टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने अपने ब्राइडल लुक से फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
लेटेस्ट फोटोज में निक्की तंबोली साड़ी और गहनों से सजी हुईं नजर आ रही हैं.
ऐसा पहली बार है जब निक्की ने इस तरह ट्रेडिशनल लुक में आकर सबको सरप्राइज कर दिया है.
असल में निक्की ने Wedding Vows मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है.
ऑफ व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी और मरून कलर के डीप नेक ब्लाउज में निक्की तंबोली बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
गले में हार, झुमके, चूड़ियां और माथे पर लगी छोटी सी बिंदी ने निक्की तंबोली की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.
ब्राइडल लुक में निक्की तंबोली ने अपनी अदाओं का ऐसा जलवा बिखेरा कि देखने वालों की निगाहें उन पर टिक कर रह गईं.
जो निक्की तंबोली अब तक वेस्टर्न लुक में लोगों का ध्यान खींचती थीं, उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट में पूरी महफिल लूट ली.
हम तो निक्की के लुक के लिए उन्हें 10 में से 10 नंबर देना पसंद करेंगे और आप?
ये भी देखें
सैफ ने तैमूर को दिखाई 'आदिपुरुष', बेटे का रिएक्शन देखकर एक्टर को मांगनी पड़ी माफी
Ex गर्लफ्रेंड ने किया प्रेग्नेंसी का दावा, निक्की को बॉयफ्रेंड पर हुआ शक? बोलीं- बर्बाद किया
पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ पोस्ट हो गया वायरल, हानिया आमिर को देनी पड़ी सफाई
मां बनकर बदली दीपिका की जिंदगी, करियर से लिया ब्रेक, बोलीं- बेटी सबसे पहले...