6 May 2025
Credit: Nikki Tamboli
रियलिटी शो स्टार निक्की तंबोली अपने लुक्स को लेकर फैन्स के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. निक्की, 'बिग बॉस' के बाद से सुर्खियों में आई हैं.
हिंदी 'बिग बॉस' में जिस तरह का प्रदर्शन निक्की ने दिया था, उससे काफी लोग इम्प्रेस तो हुए थे, लेकिन करियर में इन्हें नुकसान झेलना पड़ा था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में निक्की ने बताया कि हिंदी 'बिग बॉस' के बाद उन्हें मौकों से ज्यादा रिजेक्शन्स फेस करने पड़े. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में निक्की ने कहा- रिजेक्शन मुझे सबसे ज्यादा 'बिग बॉस' के बाद मिले.
"मुझे लगता है कि शायद ये होना मेरी किस्मत में लिखा था, लेकिन हां, जितने मौके मुझे मिले हैं, उससे कहीं ज्यादा मुझे रिजेक्शन मिले हैं."
"मैंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मैं जब भी फ्री रहूं तो इन सारी बातों की वजह से डिप्रेशन में जाऊं."
"जब मुझे रिजेक्शन्स मिल रहे थे तो मैं अपने परिवार के साथ थी. अपने पेट्स के साथ समय बिताती थी. उनके साथ खेलती थी. काम किया, मीटिंग्स कीं."
"जिम और योग किया. मैंने खुद को बाकी की चीजों में बिजी रखा और रिजेक्शन्स के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा. फिर मुझे और रियलिटी शो मिलने लगे. काम मिलने लगा. अब सब ठीक है."