अरबाज के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, खुलेआम किया इजहार, बोली- हां, हम दोनों...

15 Oct 2024

Credit: Nikki Tamboli

पॉपुलर एक्ट्रेस निक्की तंबोली भले ही 'बिग बॉस मराठी' की विनर न रही हों, लेकिन एक्टर अरबाज पटेल का दिल इन्होंने जरूर जीत लिया है. 

अरबाज के प्यार में निक्की

निक्की और अरबाज, दोनों ही रिलेशनशिप में हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि निक्की का कहना है. हाल ही में एक इंटरव्यू में निक्की ने अरबाज संग डेटिंग को लेकर बात की. 

निक्की ने कहा- हम दोनों डेट तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन हां, मैं इतना जरूर कहूंगी कि हम दोनों दोस्त से थोड़ा ज्यादा हैं. 

"इस बात में कोई दोराय नहीं कि हम दोनों एक-दूसरे को अभी समझ रहे हैं. समझा रहे हैं. एक-दूसरे की लाइफ को देख रहे हैं कि बाहर किसी की जिंदगी कैसी है."

"कैसे हम दोनों को सबकुछ करना है. तो मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि ये ऑफीशियल नहीं है कि हम दोनों डेट कर रहे हैं."

"मैं न तो हां कहूंगी और न ही अपने रिश्ते को लेकर न कहूंगी. क्योंकि मैं आपको बता दूं कि मैं अरबाज को पसंद तो करती हूं."

"प्यार है तो है. पर वो कैसा है, दोस्ती वाला है या कैसा है, ये मैं नहीं जानती हूं. अरबाज एक बहुत ही अच्छा इंसान है. मैं बस इतना जानती हूं."