5 MAY 2025
Credit: Instagram
रिएलिटी शो स्टार निक्की तंबोली खूब चर्चा में रहती हैं, उतनी ही बातें उनके लुक्स को लेकर भी होती हैं. बीते सालों में उनका लुक काफी चेंज हुआ है.
निक्की को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी से अपने चेहरे और बॉडी में बदलाव किया है. इस पर उन्होंने बात की है.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में निक्की ने फेशियल चेंजिस की बात को माना और कहा कि अगर सेल्फ लव के लिए ये जरूरी है तो क्यों नहीं.
निक्की का कहना है कि अगर बोटॉक्स या सर्जरी कराके आप खुद में बेहतर महसूस कर सकते हैं, तो ये ट्रीटमेंट लेना गलत नहीं.
निक्की बोलीं- सेल्फ लव बहुत जरूरी है, आजकल लोगों में बहुत झूठ फैला है कि हम लोगों के लिए कर रहे हैं.
लोगों के सामने हम अच्छा दिखना चाहते हैं. लेकिन यार सुबह जब आप उठकर ब्रश करने जाते हो, अपने आप को आईने में देखते हो.
आप वहां खुद से सामना कर रहे होते हो. छोटी-मोटी चीज अगर आपको अपने चेहरे में ठीक करना है और आप वो करके खुश हो.
क्योंकि वो कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा, तो बस जाओ और करवा लो. कर लो खुद के लिए, इसमें किसी और के लिए क्यों सोचना?
निक्की हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का हिस्सा रही थीं. वो बिग बॉस 14 और मराठी भी कर चुकी हैं.