22 AUG 2025
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की तंबोली ने दुबई में बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ बर्थडे का जश्न मनाया. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
इसमें वो अरबाज संग रोमांटिक होती दिखी. पूल किनारे दोनों ने क्वॉलिटी टाइम बिताया. ग्रीन कलर की प्रिंटेड बिकिनी मं निक्की दिखीं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
वहीं अरबाज को शर्टलेस पोज देते हुए देखा गया. कपल की इंटेंस कमेस्ट्री तस्वीरों में देखने को मिलती है. दोनों साथ में पावर कपल दिखे.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
लेकिन बर्थडे सेलिब्रेशन की इन फोटोज को लेकर निक्की ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स का कहना है ये तस्वीरें देखकर हनीमून वाइब्स आ रही है.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
हेटर्स ने निक्की को इतनी बोल्ड इमेज को फ्लॉन्ट करने पर ट्रोल किया है. बिकिनी में बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होने पर भी लोगों ने कमेंट किए हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
एक शख्स ने लिखा- पता नहीं इनका दुबई में कौन सा सिलिब्रेशन चल रहा है. यूजर्स के हेट कमेंट्स का निक्की ने बेबाकी से जवाब दिया है. इंस्टा स्टोरी पर निक्की ने वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
वो कहती हैं- लोग मुझे बहुत सारा ज्ञान दे रहे हैं. मेरे पोज पर कमेंट कर रहे हैं. इधर-उधर की बातें कर रहे हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
''प्लीज अगर ये ज्ञान आप मुफ्त में भी दे रहे हैं तो मत दीजिए. मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. अपनी लाइफ में कुछ बेहतर करें. थैंक्यू.''
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की और अरबाज का प्यार बिग बॉस मराठी 5 में परवान चढ़ा था. शो के बाद से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. वे कपल गोल्स देते हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli