18 APR
Credit: Instagram
सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता की अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ को लेकर बज बना हुआ है. इसका रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हुआ है.
गाने का नाम है इल्जाम. इसे सैफ अली खान और निकिता पर फिल्माया गया है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री इस गाने में नजर आती है.
उनके चोरी छिपे रोमांस को दिखाया गया है. एक सीन में वे लिपलॉप भी करते हैं. फैंस के बीच उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने धमाल मचाया हुआ है.
20 साल बड़े सैफ संग निकिता की पहली बार जोड़ी बनी है. गाने में दोनों को फ्लर्ट करते दिखाया गया है. जयदीप अहलावत की भी झलक इसमें दिखती है.
सॉन्ग को शिल्पा राव और विशाल मिश्रा ने गाया है. इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर निकिता एक्साइटेड हैं. इसमें उन्होंने ग्लैमर का तड़का भी लगाया है.
ज्वेल थीफ में कुणाल कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे. ये मूवी 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें सैफ चोर बने हैं, जो बेशकीमती हीरा चुकाने के मिशन पर हैं.
इस हीरे की कीमत 500 करोड़ है. कुणाल कपूर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है.
मूवी में सैफ अली खान अपने चार्मिंग लुक से फैंस को दीवाना बना रहे हैं. उनकी फिटनेस देख कोई नहीं कहेगा वो 54 साल हैं. सैफ सुपरफिट लगते हैं.