27 साल बड़े हीरो संग रोमांस करने में एक्ट्रेस ने नहीं की शर्म, हुई ट्रोल, बोली- वो मेरे...

8 July 2025

Credit: Credit Name

शरद केलकर टेलीविजन के मशहूर एक्टर में से एक हैं. सालों बाद वो 'तुम से तुम तक' शो से छोटे पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. सीरियल में उनके साथ निहारिका चौकसे लीड रोल में हैं.

ट्रोलिंग पर बोलीं निहारिका 

Credit: Niharika Chouksey Instagram

शरद और निहारिका की उम्र में 27 साल का अंतर है. 27 साल बड़े हीरो संग रोमांस करने पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया जा रहा है.

Credit: Niharika Chouksey Instagram

वहीं अब निहारिका ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है. पिंकविला संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'वास्तव में मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'

Credit: Niharika Chouksey Instagram

वो कहती हैं कि 'ट्रोलिंग भी अच्छी होती है. इससे उनके शो का अच्छा प्रमोशन हो रहा है. जिनको पसंद नहीं आया वो लोग सिर्फ ट्रेलर से जज कर रहे हैं.'

Credit: Niharika Chouksey Instagrame

'मुझे यकीन है कि जब वो फर्स्ट एपिसोड देखेंगे, तो उन्हें भी अनु और आर्या से प्यार हो जाएगा.' एक्ट्रेस ने शरद केलकर संग काम करने को लेकर भी अपनी बात रखी. 

Credit: Niharika Chouksey Instagram

एक्ट्रेस ने कहा कि 'शरद सर मेरे सीनियर हैं. उन्होंने इस क्राफ्ट को इतना समय दिया है, जितनी मेरी उम्र भी नहीं है. मैं रोज उनसे कुछ ना कुछ सीखती हूं.'

Credit: Niharika Chouksey Instagram

'वो जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. मैंने उनसे सीखा है कि ऊंचाईयों पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए कैसे रहते हैं.'

Credit: Niharika Chouksey Instagram