'सूर्यवंशी' थिएटर्स में 5 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसी दमदार कास्ट है.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म में एक्ट्रेस निहारिका रायजादा भी हैं जो आजकल सुर्खियों में हैं. वह मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ओपी नायर की पोती हैं.
निहारिका रियल लाइफ में अपने ग्लैमरस अंदाज के चलते चर्चा में रहती हैं. यह अक्षय कुमार के साथ एंटी टेरिरेस्ट फीमेल स्क्वॉड ऑफिसर के रोल में हैं.
निहारिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड फोटोशूट शेयर किए हैं. कुछ तस्वीरों में वह टॉपलेस लुक में भी नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर निहारिका रायजादा के लाखों फॉलोअर्स हैं. वह बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
निहारिका यूरोप में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने लग्जमबर्ग में पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका से एक्टिंग कोर्स किया और मॉडलिंग में कदम रखा.
इन्होंने साल 2013 से अपने करियर की शुरुआत की. वह पहली बार बंगाली फिल्म 'डामाडोल' में नजर आईं. यह फिल्म कुछ खास कमाल न दिखा सकी.
निहारिका बॉलीवुड और कई अन्य प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रहीं. वह साल 2010 में 'मिस इंडिया यूके' और 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' की रनरअप रह चुकी हैं.
उन्होंने 'सूर्यवंशी' से पहले 'मसान' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में काम किया है. सूर्यवंशी फिल्म के लिए निहारिकी ने करीब 3 महीने तक ट्रेनिंग ली है.
निहारिका ने बताया कि रोहित शेट्टी सेट पर काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन उन्होंने बहुत गर्मजोशी से डायरेक्ट किया. वह अपनी टीम की काफी केयर करते हैं.