21 April 2024
फोटो- निधी बिष्ट
TVF के शो 'गर्लियापा' से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस निधि बिष्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मुंबई आए 15 साल हो गए हैं.
अब जाकर निधी को अच्छे रोल्स ऑफर हो रहे हैं. निधि ने BRUT को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं जब साल 2009 के अंत में मुंबई आई तो मुझे लगा था कि अनुराग कश्यप सर मुझे देखेंगे और कहेंगे कि कल से सेट पर आ जाओ.
"पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मैं मुंबई ये सोचकर आई थी कि मैं एक्टिंग में बहुत अच्छा काम करूंगी, लेकिन ये सब मेरा सिर्फ एक वहम था."
"अनुराग सर से मिलना तो दूर, उनके ऑफिस तक पहुंचना ही इतनी दिक्कतों से मिला. मैंने काफी मुश्किल दौर देखा है. जिन लोगों को मैंने ऑडिशन दिया, उन्होंने मुझे मुंह पर कहा. तुम फिट नहीं हो."
"तुम्हारा चेहरा काफी गोल है. तुम्हें सिर्फ बुआ, चाची, मौसी का ही रोल मिलेगा. ये सब सुनने के बाद मैंने भी इसपर सोचना शुरू कर दिया था, लेकिन मैं खुद को लेकर कॉन्फिडेंट थी."
"मैं थिएटर बैकग्राउंड से हूं तो मैं उस समय खुद को काफी कम्प्लीट महसूस करती थी. मैं कभी सेल्फ डाउट में नहीं गई. उस समय यूट्यूब काफी तेजी से आगे बढ़ रहा था."
"मैं उस दौरान TVF के लोगों से मिली. मैंने यूट्यूब पर उनके साथ काम करना शुरू किया. बहुत सारे वीडियोज बनाए. कई लोगों ने मुझे कहा कि तूने एक्टिंग छोड़ दी क्या, यूट्यूब पर काम करने लगी."
"मैंने उनसे कहा कि मुझे कैमरे पर आने का मौका मिल रहा है. लोगों को मैं अच्छी लग रही हूं तो मैंने एक्टिंग कहा से छोड़ दी. धीरे-धीरे, जिन लोगों ने मुझे गोल चेहरा, बुआ, चाची मौसी का रोल मिलेगा वाली बात कही थी वो मुझे पसंद करने लगे."
"धीरे-धीरे इस तरह मेरे पास काम आना शुरू हुआ. लोगों को मैं क्यूट लगने लगी. TVF में मैंने लगभग 8 साल काम किया. वहां मैंने काफी तकनीकी चीजें सीखीं."