तारक मेहता की सोनू को पहचाना?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम निधि भानुशाली शो में सोनू भिड़े के किरदार के लिए पॉपुलर थीं.
शो में इनका टीनेज कैरेक्टर लोगों को बहुत भाता था.
इंस्टाग्राम पर यह काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स को पल-पल के अपडेट देती रहती हैं.
सोशल मीडिया ढेर सारी सेल्फी, वेकेशन फोटोज और कई चीजों से भरा नजर आता है.
शो को क्विट करने के बाद से निधि का लुक काफी बदल गया है.
फैन्स भी इनके बदले अंदाज को काफी पसंद करते हैं.
निधि को घूमना-फिरना बहुत पसंद है. वह पिछले दो साल से घूम ही रही हैं.
भारत के अलावा निधि, दोस्त संग विदेश यात्रा पर भी कई बार जा चुकी हैं, जिनके साथ इनकी बॉन्डिंग जबरदस्त है.