बदल गई 'सोनू भिड़े', कटवाए लंबे बाल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 14 सालों से सक्सेसफुल शो बना हुआ है.
हालांकि, शो में कई किरदार आए और गए, लेकिन इस शो का चार्म दर्शकों के बीच हमेशा कायम रहा.
शो के सभी किरदारों ने ऑडियन्स के बीच अपनी खास पहचान बनाई है.
खासकर 'सोनू भिड़े' ने. इस रोल में सबसे लंबा समय निधि भानुशाली नजर आईं.
पढ़ाई के लिए इन्होंने शो को अलविदा कहा था, लेकिन आजकल ट्रैवलिंग एन्जॉय कर रही हैं.
इनका पहले से काफी लुक बदल गया है. जहां इनके लंबे बाल हम देखते थे. अब वही इन्होंने कटवा लिए हैं.
पिक्सी हेयरकट में निधि भानुशाली बेहद ही क्यूट नजर आ रही हैं.
ब्लू शॉर्ट्स, पाइनएप्पल प्रिंट स्पेगेटी में निधि भानुशाली का बोहो लुक काफी इंप्रेसिव नजर आ रहा है.