26 Mar 2025
Credit: Nidhi Bhanushali
पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े का किरदार अदा करने वाली निधि भानुशाली, स्क्रीन पर वापसी कर चुकी हैं.
पर इस बात किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म, वेब सीरीज या फिर सीरियल में नहीं, बल्कि एड में ये नजर आने वाली हैं. वो भी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ.
निधि ने धोनी संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों ही मेट्रो के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. निधि औऱ धोनी के सामने कैमरा है. दोनों कुछ शूट करते दिख रहे हैं.
निधि ने धोनी संग जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसके कैप्शन में लिखा है- मेरे लेटेस्ट काम की कुछ झलकियां हैं जो मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं.
फैन्स निधि को धोनी के साथ नए प्रोजेक्ट में देखकर काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि आखिरकार लंबे इंताजर के बाद स्क्रीन पर वापस तो आ रही हैं.
एक फैन ने लिखा- वेलकम बैक. निधि, ऊंचाइयां छू रही हैं. मुझे तो इन्हें धोनी के साथ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. और भी प्रोजेक्ट्स में ये जल्दी नजर आएं.
बता दें कि निधि ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो तब ज्वॉइन किया था, जब झील मेहता ने क्विट किया था. काफी साल तक निधि, सोनू भिड़े के रोल में नजर आईं.