मेट गाला 2023 में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का स्टाइल छाया रहा. अमेरिकन-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस Nicole Kidman भी इवेंट में 20 साल पुरानी ड्रेस पहनकर पहुंचीं.
Kidman ने जैसे ही रेड कॉर्पेट पर एंट्री ली, लोगों की निगाहें उन पर जाकर टिक गईं.
इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने लाइट पिंक कलर की गाउन पहनी थी, जिसमें ऑस्ट्रिच के 250 पंख लगे हुए थे.
Kidman की गाउन को 3,000 सिल्वर क्रिस्टर और सीक्विन से भी सजाया गया था. दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस ने ये गाउन पहली बार नहीं पहनी थी.
इससे पहले वो इस गाउन को "Chanel N. 5, फिल्म" के लिए पहन चुकी थीं. जिसे बनाने में 33 मिलियन डॉलर का खर्च आया था.
फिल्म का डायरेक्शन Baz Luhrmann ने किया था, जिसमें एक्ट्रेस के साथ ब्रिजेलियन एक्टर Rodrigo Santoro थे.
20 साल पुरानी ड्रेस के साथ Kidman ने Monte Carlo की ब्लैक कलर की सैंडल पहनी थी, जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है.
मेट गाला 2023 में Kidman ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ सालों पुरानी ड्रेस पहनी, वो देखकर हर कोई उनकी सादगी का कायल हो गया है.