इन फेमस बॉलीवुड स्टार्स के निकनेम जानते हैं आप? 

Pic Credit: Instagram 22 September 2021 By: Sachin Dhar Dubey

आलिया को उनकी मां और करीबी दोस्त आज भी ‘आलू’ कहकर बुलाते हैं.

आलिया इस साल ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और गंगूबाई कठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं.


 रणबीर कपूर की की मां नीतू उन्हें प्यार से ‘रेमंड’ बुलाती हैं.

रणवीर सिंह को उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त प्यार से 'रैम्बो' बुलाते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही कलर्स पर दी बिग पिक्चर्स नाम से एक शो लेकर आ रहे हैं.

दीपिका को उनके दोस्त दीपू और दीप्स बुलाते हैं. लेकिन उनके पति रणवीर ने उनका नाम 'क्वीन' रखा है.


दीपिका अगले कुछ प्रोजेक्ट्स में शाहरूख, अमिताभ और प्रभास जैसे कलाकारों के साथ नजर आने वाली हैं.


शाहरुख खान को इंडस्ट्री में कई नाम से जाना जाता है. लोगों के लिए वह 'किंग खान' और 'SRK' हैं.


शाहरुख जल्द ही पठान फिल्म के साथ दो साल के अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं.

प्रियंका को उनकी मां उन्हें 'मिमी' बुलाती हैं. कई लोग उन्हें पिगी चॉप्स कहकर भी संबोधित करते हैं.

हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को प्यार से 'डुग्गू' कहकर बुलाया जाता है.


एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को उनके दोस्त प्यार से 'चिरकुट' कहकर बुलाते हैं.

Heading 2

Heading 3

Heading 3

Heading 3

सोनम के पिता अनिल कपूर अपनी बेटी को प्यार से ‘जिराफ’ कहते हैं, क्यूंकि उनकी गर्दन लंबी है.

Heading 2

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Heading 3


वरुण अपने अभिनय से बॉलीवुड में जगह पक्की कर चुके हैं. उनके दोस्त उन्हें  'पप्पू' नाम से बुलाते हैं.

Heading 2

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Heading 3

Heading 3

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...