15 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के पॉपुलर स्टार किड्स में गिनी जाती हैं.
अब निक जोनस ने अपने नए इंटरव्यू में बेटी मालती के करियर को लेकर बात की है. सिंगर केली क्लार्कसन के शो पर होस्ट केली ने निक से पूछा कि क्या वो बेटी मालती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने देंगे.
निक जोनस ने कहा कि अंत में फैसला मालती ही बड़ी होकर करेंगी कि उन्हें क्या करना है. उन्होंने कहा, 'हमने इस बारे में बहुत बात की है. ये उसकी चॉइस होगी. हमारे पास तीन साल की बच्ची है और उसे गाना बहुत पसंद है.'
'मुझे लगता है कि एंटरटेनमेंट में करियर बेहतरीन होता है. लेकिन एक पेरेंट के रूप में ये सोचना बहुत डरावना है कि मैं किन चीजों से गुजरा हूं, मेरी वाइफ अपने करियर में किन चीजों से गुजरी हैं.'
'आपकी जिंदगी की एक नौकरी होती है अपने बच्चों की रक्षा करना और साथ ही साथ आपको उनका जो मन चाहे उन्हें करने देना होता है. मैं अपने पेरेंट्स का आभारी हूं कि उन्होंने हमें बड़े रिस्क और चांस लेने दिए.'
निक जोनस ने अंत में कहा, 'और मुझे लगता है कि वो सपोर्ट देने में उन्होंने बढ़िया काम किया लेकिन साथ ही वो कई बार डरे हुए भी थे. तो हां, वो (मालती) बहुत गाती है और मैं सोचता हूं कि ओहो...'
निक जोनस का कहना कि अंत में फैसला मालती ही बड़ी होकर करेंगी कि उन्हें क्या करना है. मालती का जन्म 15 जनवरी 2022 को सरोगेसी से हुआ था. वो जोनस और चोपड़ा परिवार की दुलारी हैं.