प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस ने शनिवार रात अपने भाइयों के साथ मिलकर कॉन्सर्ट किया. जोनस ब्रदर्स साथ में न्यूयॉर्क पहुंचे थे.
न्यूयॉर्क के यैंकी स्टेडियम में निक अपने बैंड जोनस ब्रदर्स के साथ कॉन्सर्ट कर रहे थे. इस बीच ऑडियंस में से किसी ने उनपर ब्रा फेंकी.
इस मौके का वीडियो निक ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें उन्हें गाते हुए देखा जा सकता है. महिला उनकी तरफ अपनी ब्रा फेंकती है. निक थोड़ी देर के लिए रुकते हैं, जमीन पर देखते हैं और फिर गाने लगते हैं.
सिंगर ने भले ही इस बात पर कोई खास रिएक्शन न दिया हो लेकिन उनके फैंस महिला से काफी नाराज हो गए हैं. कई ने गुहार लगाई है कि आर्टिस्ट्स की इज्जत की जाए.
एक यूजर ने लिखा, 'पता नहीं लोग कब समझेंगे. सेलेब्स पर चीजें मत फेंको.' दूसरे ने लिखा, 'ये उनका और उनके परिवार का अपमान है. फैंस को आर्टिस्ट की इज्जत करना सीखना चाहिए.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'शर्म की बात है. ये लोग खुद को उनका फैन बताते हैं और फिर अपनी ब्रा उनपर फेंकते हैं. ये कितनी बदतमीजी भरी और बेहूदा बात है.'
ये पहली बार नहीं है जब किसी आर्टिस्ट पर फैन ने कुछ फेंका हो. पिछले काफी समय से ऑडियंस के सिंगर्स पर लाइव शो में कुछ ना कुछ फेंकने की खबरें आ रही हैं.
रैपर Lil Nas X पर किसी ने सेक्स टॉय फेंका था. वहीं बीबी रेक्सा को फोन फेंककर मारा गया था, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर चोट लग गई थी. कार्डी बी की एक शख्स से उनपर ड्रिंक फेंकने को लेकर लड़ाई हो गई थी.