प्रियंका से पहले निक जोनस ने सास से ली थी इजाजत, किया कभी दिल न तोड़ने का वादा

17 MAR 2025

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी फेमस है. कपल की उम्र में 10 साल का गैप, लेकिन बावजूद इसके दोनों साथ में परफेक्ट लगते हैं. 

निक से इम्प्रेस हैं मधु

प्रियंका बता चुकी हैं कि निक ने उन्हें कितने ग्रैंड जेस्चर से प्रपोज किया था, लेकिन अब उनकी मां मधु चोपड़ा ने बताया है कि एक्ट्रेस से वो उनसे परमिशन लेकर गए थे. 

मधु ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में बताया कि निक ने उनका हाथ पकड़कर उनसे प्रियंका का पति बनने की इजाजत मांगी थी. ये सब बहुत अचानक हुआ था. 

मधु बोलीं- निक ने कहा कि मैं आपको लंच पर ले जाना चाहता हूं. मैंने कहा ठीक है. वो लेकर गए मुझे लंच पर, वहां उन्होंने मुझसे पूछा कि आपने प्रियंका के लिए कैसा लड़का सोचा है?

मैंने बताया कि ऐसा-ऐसा होना चाहिए, क्वालिटीज वाली कुछ बॉक्सेज पर टिक मार्क किया. तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि क्या मैं वो इंसान बन सकता हूं?

साथ ही कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि आपका एक भी बॉक्स अनटिक नहीं होगा. मैं बहुत हैरान थी, क्योंकि मैं इस चीज के लिए तैयार नहीं थी. 

मधु आगे बोलीं कि लेकिन मैं बहुत खुश थी क्योंकि वो इतना अच्छा लड़का है. ये समझा पाना मुश्किल है कि वो कैसा है, बस एक इम्प्रेशन आता है कि सॉलिड है. 

बता दें, प्रियंका-निक ने हिंदु और ईसाई दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाज से 2018 में शादी रचाई थी. कपल जोधपुर के उम्मैद भवन में परिवार-दोस्तों के बीच पवित्र बंधन में बंधा था.