31 MAR 2024
Credit: Yogen Shah
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस वापस अपने घर चले गए हैं. इससे पहले कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ.
प्रियंका और निक एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी से उतरे तो उनके इंतजार में वहां पैपराजी भी मौजूद थे.
कपल को देख पैप्स फोटोज के लिए चिल्लाने लगे. ये देख निक ने उन्हें तुरंत चुप रहने का इशारा किया.
निक को फिक्र थी कि प्रियंका की गोद में सो रह बेटी मालती की नींद खराब हो जाएगी और वो परेशान होकर उठ जाएगी.
लेकिन पैप्स कहां मानने वाले थे उन्होंने फिर भी कपल की फोटोज क्लिक की और वीडियो भी बनाए.
प्रियंका गाड़ी से उतरते हुए बेटी मालती को सीने से लगाए, अंदर जाती हुई दिखीं.
कपल का बेटी के लिए डेडीकेशन देख फैंस भी इम्प्रेस हो रहे हैं. कमेंट कर लिखा- ये लोग कितना ध्यान रखते हैं.
वहीं कई और ने लिखा- इस बढ़ते नैनी कल्चर से दूर प्रियंका कैसे अपनी बेटी को गोद में संभाले हुए हैं. अच्छा लगता है.
बात करें लुक की तो, प्रियंका ने ऑफ व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहना था तो वहीं निक लोअर टीशर्ट में काफी कूल लग रहे थे.