By: Ayushi Tyagi 1st september 2021

BB OTT में निया शर्मा की धमाकेदार एंट्री

Pic Credit: niasharma90 instagram


टीवी की मोस्ट सिजलिंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा की बिग बॉस ओटीटी के घर में धमाकेदार एंट्री हो गई है.


निया की एंट्री से शो में अब जबरदस्त ड्रामा और ग्लैमर का तड़का लगना तो तय है. 


फैंस के लिए निया का बेबाक अंदाज लाइव देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है. 


निया शर्मा ने शो में एंट्री करते ही अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है. 


बिग बॉस ने निया को घर की नई बॉस लेडी बना दिया है. 


अपने फैशन सेंस के लिए पॉपुलर निया ने शो में भी ग्लैमरस एंट्री की है. 




घर में पहले से बने कनेक्शन्स के बीच निया किस तरह अपनी जगह बनाएंगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 

निया ने बिग बॉस में एंट्री से पहले एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बिग बॉस के घर में तबाही मचाने की बात कही.


बता दें कि निया शर्मा कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. 


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें