25 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

स्कर्ट पहनकर पोल पर उल्टी लटकीं निया, चकराए फैन्स, बोले- दीदी, बस भी करो...

उल्टी लटकीं निया

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं निया शर्मा आजकल पोल डांस में माहिर हो रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

न जाने कितने मिनटों तक वह पोल पर उल्टी लटकी रह सकती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बात का सबूत निया ने एक वीडियो शेयर कर फैन्स को दिया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निया स्कर्ट पहनकर पोल पर उल्टी लटकी हैं और गोल- गोल घूमे चली जा रही हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

निया पोल डांसिंग में कितनी तेजी से माहिर हो रही हैं, यह साफ- साफ नजर आ रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

ये सब तो ठीक है, पर फैन्स का कहना है कि इस तरह इतनी देर तक अगर कोई उल्टी लटका रहेगा.

सोर्स- इंस्टाग्राम

पोल पर गोल- गोल घूमता रहेगा तो क्या उसे चक्कर नहीं आने लगेंगे?

सोर्स- इंस्टाग्राम

बात तो सही है, पर निया के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है. निया पोल डांस में प्रो हो रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

और इस वीडियो में तो निया अपनी स्कर्ट फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हां, हां.. डरिए मत, निया ने स्कर्ट के नीचे शॉर्ट्स पहने हुए हैं. घबराने की जरूरत नहीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम