जब TV की बहुओं ने वैम्प बनकर मचाई खलबली, निगेटिव रोल में लूटी वाहवाही

18 May 2024

Credit: Instagram

टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार निया शर्मा अब चुड़ैल बनकर फैंस को डराने आ रही हैं. शो 'सुहागन चुड़ैल' में वो निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं.

निगेटव रोल में दिखीं हीरोइनें

प्रोमो में निया के लुक से लेकर उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. वैसे निया पहली ऐसी हीरोइन नहीं हैं जो खलनायिका बनी हैं.

उनसे पहले भी टीवी की कई संस्कारी बहुओं ने विलेन बनकर खलबली मचाई है. जानते हैं वैम्प बनकर किसने वाहवाही लूटी.

हिना खान को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अक्षरा बनकर फेम मिला. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी 2' में कोमोलिका का आइकॉनिक रोल प्ले किया.

शो में हिना के फैशन सेंस, किलर एक्सप्रेशंस से लेकर दमदार एक्टिंग ने इंप्रेस किया. इस आइकॉनिक रोल को पहले सीजन में उर्वशी ढोलकिया ने प्ले किया था.

रश्मि देसाई ने सीरियल 'उतरन' में ग्रे शेड रोल किया था. तप्पू के रोल में वो आज भी जानी जाती हैं. संस्कारी बहू का रोल हो या वैम्प का, वो हर किरदार में जंची हैं.

श्रीजिता डे ने 'कसौटी जिंदगी की', 'लेडीज स्पेशल', 'मिले जब हम तुम' जैसे शो में पॉजिटिव रोल किए. लेकिन उन्हें पहचान मिली शो 'उतरन' से.

इसमें उनका किरदार निगेटिव था. वो मुक्ता राठौड़ के रोल में थीं. श्रीजिता ने 'नजर', 'ये जादू है जिन का', 'शैतानी रस्में', 'पिया रंगरेज' जैसे शो भी किए हैं.

अनीता हसनंदानी ने 'काव्यांजलि', 'कयामत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सुपरहिट शोज किए हैं. वो 'नागिन' शो और 'ये है मोहब्बते' में विलेन बनीं.