19 October 2022 Source - Instagram

जब टीआरपी के लिये TV एक्ट्रेस ने दिये इंटीमेट सीन 

बदलते वक्त के साथ टीवी धारावाहिकों में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं. 

Source - Instagram

फिल्मों की तरह टीवी शोज में भी अब इंटीमेट सीन देखने को मिलते हैं.

Source - Instagram

टीआरपी के लिये अब तक कई टीवी एक्ट्रेस इंटीमेट सीन दे चुकी हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई. 

Source - Instagram

निया शर्मा टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं, जो ‘जमाई राजा’ शो में कई बार इंटीमेट सीन देते हुए देखी गईं. 

Source - Instagram

'नामकरण' शो की एक्ट्रेस  बरखा बिष्ट ने भी शो में इंटीमेट सीन देने में बिल्कुल हिचक नहीं की थी. 

Source - Instagram

  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी शो में मोहसिन खान संग इंटीमेट सीन कर चुकी हैं. 

Source - Instagram

'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर और साक्षी तंवर का इंटीमेट सीन भी काफी वायरल हुआ था. 

Source - Instagram

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर वेब सीरीज
 'माया' में जमकर बोल्ड सीन दे चुकी हैं.   

Source - Instagram

 वैसे तो पारिवारिक शोज में इस तरह के बोल्ड सीन की जरुरत नहीं होती है, पर कई बार दर्शकों का ध्यान खींचने के लिये ऐसा किया जाता है. 

Source - Instagram