काली-सांवली बोलकर किया बेइज्जत, एक्ट्रेस को नहीं पड़ा फर्क, बोली- भाड़ में जाओ

18 Oct 2024

Credit: Nia Sharma

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आईं. हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कई पैमानों पर बात की. 

निया का फूटा गुस्सा

निया ने बताया कि लोग किस तरह उन्हें भद्दी तरह से ट्रल करते हैं. जो आज जो कुछ भी हैं, अपने बलबूते पर हैं. उन्होंने किसी से मदद नहीं ली. 

निया ने कहा, "मैंने कभी खुद को सीरियसली नहीं लिया. मैंने कभी कुछ प्लान नहीं किया. मेरे पास जो शो आया, वो रातोरात आया. मैंने कभी किसी से काम नहीं मांगा."

"मीडिया ने मुझे किस तरह खबरों में दिखाया. किस तरह लोगों ने मेरे बारे में गलत छापा, मैंने कभी खुद का पीआर तक नहीं किया जो इन खबरों को सही करता."

"मुझे काली बोला गया, सांवली रंगत का कहा गया, मैंने अपने मुंहासों का इलाज कराया तो लोगों ने उसके बारे में लिखा, मैंने कभी खबरों पर ध्यान ही नहीं दिया."

"मैं कभी आगे नहीं आई कि इन चीजों को लेकर मैं अपनी राय रखूं या क्लैरिटी दूं. मेरे बारे में हर किसी ने लिखा जोकि मैंने प्लान नहीं किया था."

"14 साल मुझे हो गए हैं, अब मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं खुद के बारे में कोई न्यूज बदलना नहीं चाहती हूं. मैं क्यों करूं, जिसको जो करना है करे. मेरे बारे में जो लिख रहे हो, लिखते रहो."

"जो कुछ भी लोगों ने मेरे बारे में लिखा, मेरे काम पर इसका असर नहीं पड़ा. अगर पड़ता तो हां, मैं आगे आकर इन चीजों के बारे में क्लैरिटी देती."

हालांकि, आपको बता दें कि निया शर्मा बतौर गेस्ट बनकर बिग बॉस में आई थीं, जहां उन्होंने खुद का पीआर किया. पर बाद में इन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली थी, क्योंकि उनके मुताबिक, वो अपना कभी पीआर नहीं करती हैं.