निया शर्मा का गोल्डन सिजलिंग अवतार

By: Pooja Saha Pic Credit: niasharma90 instagram 16th September 2021

टेलीविजन इंडस्ट्री की सिजलिंग एक्ट्रेसेज में शुमार हैं निया शर्मा. 

निया शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. 

हाल ही में निया ने गोल्डन कलर की हाई स्लिट ड्रेस में फोटोशूट कराया है.

निया का ग्लैमरस-गॉर्जियस लुक कमाल का लग रहा है.

खुद को बहुत ही कॉन्फिडेंटली प्रेसेंट करती हैं निया.

निया के फैंस उनके डांस मूव्स की बहुत तारीफ करते हैं! 

निया को फ्रेंड्स के साथ पार्टी करना बेहद पसंद है.

निया का 'दो घूंट' डांस वीडियो रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रहा है.

इससे पहले भी निया हाई स्लिट ड्रेस में फोटोज शेयर कर चुकी हैं.

निया शर्मा हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं.

निया के बिग बॉस के घर में एंट्री से घर का माहौल एकदम रॉगिंक हो गया था. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...