एक्ट्रेस निया शर्मा का ग्लैमरस अवतार किसी से छिपा नहीं है. इंस्टा पर एक्ट्रेस ने अपना सुपर सिजलिंग लुक शेयर किया है.
निया ने दिए किलर पोज
समंदर में खड़े होकर निया पोज दे रही हैं. उन्होंने व्हाइट कटआउट बिकिनी पहनी है.
इस लुक में निया कहर बरपा रही हैं. उनके सेंसुअश लुक की जितनी तारीफ की जाए कम है. वे सुपरहॉट लगीं.
उनकी टोन्ड फिगर और कर्व्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं. सनग्लासेज ने एक्ट्रेस के लुक को और स्टनिंग बना दिया है.
निया कैमरा पर किलर पोज दे रही हैं. उनका टशन देखने लायक है. फैंस को वो विस्फोटक लगी हैं.
निया की ये सुपर ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. फैंस उनकी फिगर और खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.
लेकिन कई लोग हैं जो एक्ट्रेस को उनके रिवीलिंग लुक के लिए ट्रोल करते दिखे. उनका मानना है निया ने हद कर दी.
एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों की वजह से देश बर्बाद हो रहा है. इसको कौन सा फैशन बोला जाता है. किसी ने कहा- बॉडी ढकने से इज्जत मिलती है दिखाने से नहीं.
शख्स ने निया को ऐसे कपड़े पहनने पर शर्म करने को कहा. कुछ कमेंट्स तो इतने भद्दे हैं जिनका जिक्र ही नहीं किया जा सकता.
खैर, हेटर्स का तो काम ही निगेटिव बोलना है. फैंस को निया का ये लुक बहुत पसंद आया है.