फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 दिसंबर 2022
दिल पर फूल सजाए, ब्लैक मोनोकिनी में निया ने चलाया जादू
निया शर्मा ने ऐसी फोटोज शेयर की हैं, जिसने फैंस की नींदे उड़ा दी हैं.
ब्लैक मोनोकिनी में निया जितनी सेन्सुअस लग रही हैं, वहीं दिल की जगह बना फूल इस लुक में चार चांद लगा रहा है.
इस बॉडीसूट के साथ निया ने ब्लैक स्मोकी आई मेकअप किया है और बालों को वेवी कर्ल्स में स्टाइल किया है.
मिरर में खुद को देखती और स्टार एटीट्यूड में पोज करती निया का अपीयरेंस बेहद दमदार दिख रहा है.
ब्लैक कलर वैसे भी निया पर काफी सूट करता है, अक्सर ही एक्ट्रेस इस रंग की आउटफिट्स में कहर ढाती दिखती हैं.
वैसे तो निया किसी भी आउटफिट में नजर आए, फैंस पर अपना असर छोड़ ही जाती हैं.
निया की तस्वीरें देख फैंस अपने आप को कमेंट या लाइक करने से रोक नहीं पाते हैं.
निया फिटनेस को लेकर भी बेहद सीरियस है. उनके वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.
हाल ही में निया ने झलक दिखला जा में अपने डांस टैलेंट का भी जमकर जादू चलाया था.
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां