10 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

निया ने किया पोल डांस, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- पैर कितने गंदे हो रहे

निया का पोल डांस

सोशल मीडिया सेंसेशन निया शर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

स्क्रीन से भले ही यह दूर हों, लेकिन फैन्स का मनोरंजन करना यह कभी नहीं भूलतीं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

अच्छी तरह निया जानती हैं कि फैन्स का दिल लगाकर कैसे रखना है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

आजकल एक्ट्रेस पोल डांस सीख रही हैं. हालांकि, पहले भी निया को इसपर प्रैक्टिस करते कई बार देखा गया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

पर इस बार जो निया ने वीडियो शेयर किया है, उसमें बताया है कि बीच में पोल डांसिंग उनकी छूट गई थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फिर से निया इसपर वापस आई हैं. पोल डांस सीख रही हैं. अभी ग्रिप ठीक तरह से बनी नहीं है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वीडियो में निया को नियॉन ब्रालेट और ब्लैक स्कर्ट में देखा जा सकता है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

पोल पर बार-बार चढ़कर निया डांस कर रही हैं. ज्यादा देर टिके रहने की कोशिश भी कर रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

फैन्स इनकी सराहना कर रहे हैं. पर कुछ यूजर्स ऐसे हैं, जिनकी नजर निया के पैरों पर गई.

सोर्स- इंस्टाग्राम

दरअसल, नंगे पैर निया पोल डांस कर रही हैं. ऐसे में उनके तलवे थोड़े गंदे दिख रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

फैन्स की नजर जब निया के पैरों पर पड़ी तो उन्होंने लिखा कि पैर काफी गंदे दिख रहे हैं. सॉक्स पहनकर ही प्रैक्टिस कर लेतीं.

सोर्स- इंस्टाग्राम