First Look: लंबे नाखून-बैकलेस चोली, 'सुहागन चुड़ैल' बनकर तैयार निया शर्मा

7 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

निया शर्मा सालों के इंतजार के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस को एकदम अलग अवतार में देखा जाएगा. उनके नए शो का नाम 'सुहागन चुड़ैल' है.

निया बनीं सुहागन चुड़ैल

निया शर्मा को पिछली बार सीरियल 'नागिन 4' में देखा गया था. अब वो एक और सुपरनेचुरल शो 'सुहागन चुड़ैल' में चुड़ैल बनी नजर आने वाली हैं.

शो का प्रोमो कुछ दिन पहले आया था. अब निया ने अपने लुक से पर्दा उठा दिया है. एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस पहने हुई अपनी फोटोज शेयर की हैं.

इसके अलावा निया ने अपने मेकअप और एक्सेसरी की झलक भी दी है. उन्हें चुड़ैलों वाले लंबे नाखून किसी का भी दिल दहलाने के लिए काफी हैं.

लाल स्कर्ट, हीरे-मोती से जड़े ब्लाउज और ज्वेलरी पहने निया शर्मा एकदम कमाल लग रही हैं. उनकी अदाएं कातिलाना हैं और एक्सप्रेशन डरावने.

यूजर्स को निया शर्मा का लुक काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये रूप जबरदस्त है. उनसे 'नागिन वाइब' आ रही है.

निया शर्मा का नया शो 'सुहागन चुड़ैल' जल्द ही टीवी पर आएगा. अभी इसके प्रीमियर की डेट सामने नहीं आई है. निया को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.