निया शर्मा और राहुल वैद्य का नया गाना 'गरबे की रात' जल्द ही रिलीज होने जा रहा है.
बता दें कि गरबे की रात का टीजर रिलीज हो चुका है.
इससे पहले भी निया ने गरबे की रात की फोटो शेयर कर डेट नोट करने की बात कही थी.
निया और राहुल का यह नवरात्रि लुक फैंस का दिल जीत रहा है!
हाल ही में निया ने ब्लैक ब्रालेट और लॉन्ग स्कर्ट में कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ भी निया ने 8 अक्टूबर के लिए रेडी रहने की बात कही है.
निया ने अपने इस आउटफिट के साथ हैवी नेकपीस और झुमके कैरी किए हैं.
स्पार्कलिंग स्मोकी आई मेकअप और शिमरी सिल्वर आईलाइनर से निया ने आंखों को हाइलाइट किया है.
निया के स्टाइल और फैशन सेंस को फैंस काफी पसंद करते हैं.