सोशल मीडिया पर अक्सर ही निया शर्मा अपनी फोटोज पोस्ट करती हैं.
इस बार जो इन्होंने फोटोशूट कराया है वो थोड़ा कॉन्ट्रोवर्शिल लगता है.
निया ने व्हाइट मोनोकनी कैरी की है जो ऑफ शोल्डर है. इसके साथ जीन्स पहनी है.
पर जीन्स का बटन खुला रखकर एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया है.
इसी लुक में निया मुंबई के एक इवेंट में भी स्पॉट हुईं. और ट्रोल्स इनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं.
लोगों ने निया को मोनोकनी के लिए नहीं, बल्कि जीन्स के बटन को लेकर ट्रोल किया है.
लोगों का कहना है कि मोनोकनी पहनो, पर अगर इसके साथ जीन्स पहन रही हो तो बटन तो बंद कर लो.
वैसे अक्सर ही निया का इस तरह का सिजलिंग अंदाज देखने को मिलता रहता है.
निया को फर्क नहीं पड़ता, कोई उनके बारे में कुछ भी कहता रहे.