12 Feb 2023
Source - Instagram
बिकिनी पहन समंदर में करतब दिखाने की कोशिश हुई फेल, उल्टा गिरी टीवी की बहू!
निया को क्या हुआ?
निया शर्मा अक्सर ही अपनी फोटोज और वीडियोज से फैंस को ट्रीट देती रहती हैं.
निया का अंदाज बेहद बेबाक है, तभी तो वो सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से हिचकिचाती नहीं हैं.
निया ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वो कुछ तो करने की कोशिश करती दिखाई दीं.
निया समंदर किनारे सफेद बिकिनी पहने नजर आईं. लहरों पर एक्ट्रेस ने कई करतब किए.
वीडियो में निया कलाबाजी खाती दिख रही हैं. ऐसे ही एक करतब करते हुए निया का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर पड़ीं.
हालांकि निया पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ा, वो बैठ कर हंसती खिलखिलाती दिखाई दीं.
निया यहीं नहीं रुकी उन्होंने वापस कोशिश की और फिर कलाबाजी खाती हुई लहरों के साथ खेलने लगीं.
निया का ये वीडियो देख, एक पल तो फैंस भी डर गए कि एक्ट्रेस को कहीं चोट तो नहीं लगी. कमेंट कर पूछ भी लिया.
वहीं कई फैंस निया के इस मूव की जमकर तारीफ कर रहे हैं.