लिपलॉक के बाद बिगड़ा हुलिया, चेहरे पर फैली लिपस्टिक, एक्ट्रेस बोलीं- बंदर जैसी दिख...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

29 अगस्त 2023

बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार निया शर्मा को इंटीमेट सीन्स देने से परहेज नहीं है. स्क्रीन पर वो लव मेकिंग सीन्स दे चुकी हैं.

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने के बाद का एक्सपीरियंस शेयर किया है. निया ने बताया ज्यादातर टाइम पैशनेट kiss के बाद उनकी लिपस्टिक फैल जाया करती है.

जिसके बाद अपना हाल देख उन्हें लगता है वो बंदर या चिंपैंजी लग रही हैं. क्योंकि उनकी लिपस्टिक उनके चेहरे पर फैली हुई दिखती है.

निया के मुताबिक, इंटीमेट सीन्स के वक्त एक्टर्स अपने लुक्स को लेकर ज्यादा कॉन्शियस रहते हैं. उनके पास रोमांटिक सीन को फील करने का टाइम नहीं होता.

एक्ट्रेस ने कहा- किसिंग सीन के बाद मैं बंदर या चिंपैंजी जैसी लग रही थी. तो उसमें आपको कहां इतना टाइम मिल रहा है कुछ भी फील करने का.

एक्ट्रेस को इस बात की भी फिक्र होती है, कहीं सीन वल्गर तो नहीं लग रहा. कहीं सीन चीप तो नहीं दिख रहा. इंटीमेट सीन्स के वक्त एक्टर्स कॉन्शियस रहते हैं.

निया ने कहा- मैं कभी अनकंफर्टेबल तो नहीं रही. ऐसे सीन्स ज्यादा किए भी नहीं हैं. बस 1 या 2 किए हैं. लेकिन किसिंग सीन देने के बाद मेरी पूरी लिपस्टिक होंठों को छोड़कर हर जगह थी.

निया ने बताया कि उन्हें अपने चेहरे से लिपस्टिक के निशान हटाने में 20 मिनट लगे. तब जाकर वो सीन में दोबारा लौटीं.

निया आजकल म्यूजिक वीडियोज में बिजी हैं. इसके अलावा उनके ग्लैमरस लुक्स हमेशा से ही इंटरनेट पर सनसनी मचाए रखते हैं.