7 March, 2023 Photos: Social Media

सहेली संग Liplock, जब होली पार्टी में एक्ट्रेस ने दिखाई बोल्डनेस, सरेआम किया Kiss

जब होली पार्टी में बोल्ड हुईं निया

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस इमेज के लिए फेमस हैं. रील और रियल लाइफ वे दोनों में बिंदास हैं.

2019 में निया का बेहद ही बोल्ड अंदाज पब्लिक हुआ था. जब उन्होंने सरेआम अपनी दोस्त को लिप Kiss किया था.

होली पार्टी में निया ने दोस्त रेहना पंडित संग क्लोज डांस किया. फिर एक्ट्रेस संग लिपलॉक किया.

उनके किसिंग वीडियो ने खूब बवाल काटा था. निया और रेहना स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.

पब्लिकली दोनों का लिप kiss करना कईयों को हजम नहीं हुआ था. दोनों को खूब ट्रोल किया गया.

रेहना ने सफाई देते हुए निया संग किसिंग को बहनों वाला प्यार बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था- निया मेरी बहन की तरह है. 

रेहना ने कहा था- निया के लिए ये मेरा सिर्फ प्योर लव था. ये लेस्बियन एक्ट बिल्कुल भी नहीं था.

वहीं निया का कहना था- ये जबरदस्ती का मुद्दा बनाया जा रहा है. हमारा एक-दूसरे के लिए ये प्योर लव था. वो मेरी कजिन की तरह है. 

मालूम हो, निया ने रील में भी फीमेल को-एक्ट्रेस संग लिपलॉक किया है. सीरीज ट्विस्टेड में निया की बोल्डनेस दिखी थी.