22 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टॉवल लपेटकर निया शर्मा ने दिए पोज

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इंस्टाग्राम पर हुस्न क जलवे बिखेर रही हैं.

निया ने टॉवल पहने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.

इन फोटोज के जरिए वो फैंस को खुद से प्यार करने की सीख दे रही हैं.

टॉवल लपेटे और हाथों में फूल थामे निया शर्मा का अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक दिन में कितनी बार आप खुद की तारीफ करते हो.

निया शर्मा कुछ पोस्ट करें और वो वायरल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 

निया शर्मा खुद से प्यार करती हैं और ये बात वो जताना भी वो कभी नहीं हिचकतीं.

इन दिनों निया शर्मा, झलक दिखलाया जा 10 में नजर आ रही हैं.

अपने बढ़िया डांस से निया ने शो के जजों संग फैंस को भी इम्प्रेस कर दिया है.