बिकिनी पहन झूले में बैठी एक्ट्रेस, लटक कर दिए पोज
निया यूं तो अक्सर ही बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती हैं, लेकिन इस बार निया का अंदाज खास है.
निया शर्मा ने इस बार ब्लैक बिकिनी पहनकर बीच पर झूले के मजे लिए.
बिकिनी पहनकर झूला झूलते हुए निया की तस्वीरें सोशल पर छाई हुई हैं.
ब्लैक बिकिनी संग निया के बिग सनग्लासेस और हवा में उड़ते उनके बाल एक्ट्रेस के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं.
निया ने पिंक रिवीलिंग ड्रेस में भी अपनी सेंशुअस तस्वीरें शेयर की हैं.
पिंक रिवीलिंग ड्रेस पहने निया यॉट पर चिल करती दिख रही हैं.
दोनों ही लुक्स में निया का स्वैग, स्टाइल और एटीट्यूड ऑन पॉइंट है.
निया की तस्वीरों पर फैंस दिल हार रहे हैं और खास अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- जलवा है आपका गर्मी में. एक दूसरे यूजर ने लिखा- पतली कमरिया मोरी हाय हाय.