निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और गॉर्जियस एक्ट्रेस में शुमार हैं.
निया सोशल मीडिया पर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में निया ने पिंक ट्यूब टॉप और व्हाइट पैंट पहने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं.
निया अपनी नई तस्वीरों में बार्बी थीम पिंक ट्यूब टॉप में बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
इस फोटो को शेयर कर निया ने लिखा है कि मेरा हेयर स्टाइल बताता है कि मैंने कोशिश की.
लुक में ग्लैमर का तड़का एड करने के लिए निया ने ट्रेंडी नेकपीस और ब्रेसलेट भी कैरी किया है.
निया ने टॉप की मैचिंग का पिंक आईशैडो और आईलाइनर के साथ आंखों को ड्रामेटिक लुक दिया है.
न्यूड शाइनी लिपस्टिक और खुले कर्ली बालों में निया का लुक देखते ही बनता है.
निया की गर्दन के नीचे दिख रहे लिपस्टिक के मार्क्स के चलते उनकी तस्वीरें एक बार फिर चर्चा में हैं.
निया ने एक हज़ारों में मेरी बहना है से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था.
निया 2017 में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 8 का हिस्सा रह चुकी हैं.