टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जाना जाता है. निया अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करने में कमी नहीं छोड़तीं.
अब एक्ट्रेस ने अपने हवाना वेकेशन से फोटोज शेयर की हैं. इनमें निया शर्मा शॉर्ट स्कर्ट और डीप नेक क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं.
फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि लिटल हवाना में उन्होंने खूब मस्ती की थी. कई बार ऐसा भी हुआ कि लोगों को ये गलतफहमी हो गई कि निया मेक्सिकन महिला हैं.
निया अपनी तस्वीरों में काफी सुंदर लग रही हैं. हालांकि अपने आउट्फिट की वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं.
यूजर्स का कहना है कि निया शर्मा 'बेशर्म' है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मॉडर्न दिखने के लिए ये सब जरूरी है क्या?' दूसरे ने लिखा, 'वल्गर दिख रही है, उर्फी से अलग नहीं है.'
निया शर्मा कई बार इस बारे में बात कर चुकी हैं. उन्होंने ट्रोलिंग पर कहा था कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें नहीं फर्क पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं.
निया को टीवी शो 'जमाई राजा' से पहचान मिली थी. इसके अलावा उन्हें 'एक हजारों में मेरी बहना है' में भी देखा गया था. रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी नजर आई हैं.