टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सोश्ल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं.
वे अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अपने स्टाइल से फैन्स को दीवाना बनाने वाली निया शर्मा इस बार नए अंदाज में फैन्स के सामने हैं.
लेटेस्ट वीडियो में निया कोरियोग्राफर श्वेता शारदा के साथ निया शर्मा अंग्रेजी गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
निया शर्मा के डांसिंग मूव्स फैन्स को पसंद आ रहा है.
हाल ही में निया ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट डिजाइनर ड्रेस में भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इस ड्रेस में निया का कातिलाना अंदाज़ देखते ही बन रहा है. वह काफी हॉट और रिवीलिंग लग रही हैं.
निया शर्मा ने ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स कैरी किए हैं. वहीं, डार्क आई मेकअप के साथ उन्होंने लाइट कलर की लिपस्टिक भी लगाई है.
निया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इंडिया के सबसे बड़े गेमिंग कार्निवल में आना मजेदार रहा."
निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली से की थी. उन्हें असली पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है और 'जमाई राजा ' से मिली.
निया को एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी मिल चुका है.
निया को टीवी पर आखिरी बार नागिन-3 में देखा गया था. हालांकि उन्हें बिग बॉस में देखा गया था.
निया ने ऑल्ट बालाजी की कई वेब सीरीज में भी काम किया है.