ब्लैक शॉर्ट्स में निया का धमाकेदार डांस देखा?

By: Pooja Saha
Pic Credit: niasharma90 instagram
14th September 2021

निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और गॉर्जियस एक्ट्रेस में शुमार हैं. 

निया शर्मा इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'दो घूंट' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. 

दो घूंट गाने को सिंगर श्रुति राणे ने गाया है. निया का गाना रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रहा है. 

निया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपने डांस वीडियोज शेयर करती हैं.

निया भी अलग-अलग मौकों पर अपने सॉन्ग 'दो घूंट'  को प्रमोट करते हुए नजर आ रही हैं. 


निया ने अब अपने गाने 'दो घूंट' पर डांस करते हुए अपना एक सिजलिंग वीडियो शेयर किया है. 

निया एक बार में अपने सॉन्ग दो घूंट पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में निया को चियर अप करते हुए कुछ लोगों की आवाजें भी आ रही हैं. 

निया ने वीडियो में व्हाइट लेस क्रॉप टॉप, ब्लैक शॉर्ट्स और नी-हाई बूट्स पहना है. देखें पूरा वीडियो.

निया शर्मा हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. निया ने घर में एंट्री करके कंटेस्टेंट्स को कई सारे टास्क दिए थे. 

निया कम समय ही बिग बॉस के घर में दिखाई दीं, लेकिन उनकी एंट्री से घर का माहौल बिल्कुल रॉकिंग हो गया था.

निया ने 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था.

निया 2017 में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 8 का हिस्सा रह चुकी हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...