11 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्लैक ब्रालेट पहन निया ने फ्लॉन्ट किए कर्व्स, फैन्स बोले- कड़क लग रही

निया ने शेयर कीं फोटोज

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा पर अक्सर ही फैन्स की नजरें रहती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

यह भी कोई ऐसा मौका नहीं छोड़तीं जब, फैन्स के बीच चर्चा में न रहें. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज और स्टाइलिंग फोटोज सेयर कर फैन्स का दिल जीतती रहती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार निया ने ब्लैक ब्रालेट में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फैन्स इनकी स्टाइलिंग से काफी इंप्रेस भी हुए हैं. एक ने निया को 'कड़क' बताया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

तो वहीं, एक और फैन ने लिखा है कि निया आप इसी तरह खुश रहें और ब्लैक कपड़े पहनती रहें. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

निया के लुक की डिटेलिंग की बात करें तो ब्लैक क्रॉस बॉडी ब्रालेट के साथ इन्होंने मिनी स्कर्ट कैरी की.

सोर्स- इंस्टाग्राम

स्कर्ट के फ्रंट पर एक साइड काफी सारे कट्स थे और दूसरी साइड प्लेन थी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

खुले बालों और न्यूड मेकअप के साथ इन्होंने गोल्डन पेंसिल हील्स कैरी कीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्लैक पर्स के साथ निया शर्मा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया. वैसे निया के साथ अर्जुन बिजलानी भी पोज देते नजर आ रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम