टीवी की बोल्ड, सिजलिंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
कल यानी 17 सितंबर को निया ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया.
निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
निया ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नए घर में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
ब्लू रंग के हॉल्टर-नेक गाउन में निया शर्मा काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
अपने इस वीडियो में नेहा डांस करती नजर आ रही है साथ ही फ्रंट स्लिट गाउन और एलिगेंट मेकअप में निया काफी स्टनिंग और हॉट लग रही हैं.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि निया अपने जन्मदिन का केक काटते हुए दोस्तों के साथ एंजॉए करती नजर आ रही हैं.
निया अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
निया को उनकी तस्वीरों को जहां फैंस ट्रेंड कराते हैं वहीं हेटर्स आलोचना करते हैं.
हाल ही में निया ने मुंबई में नया घर खरीदा है. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने गृह प्रवेश पूजा आयोजित की थी.
निया शर्मा के आउटफिट काफी बोल्ड और रिवीलिंग होते हैं.
निया कभी ब्रालेस आउटफिट पहन चर्चा बटोरती हैं तो कभी बैकलेस टॉप.
वर्क फ्रंट की बात करें तो निया का हाल में रिलीज हुआ नया म्यूजिक वीडियो दो घूंट काफी सुर्खियों में है.
उनका ये गाना टॉप ट्रेंडिंग में भी आ चुका है.