खुद को भिखारी क्यों कहने लगीं निया?
ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा ने एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है.
फैन्स को फोटोशूट्स से लुभाने वालीं निया शर्मा का लाइफस्टाइल जितना अच्छा लगता है, असलियत इससे परे है.
निया शर्मा टीवी की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो खुद अपनी अपनी शर्तों पर लाइफ जीती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में निया ने खुद को भिखारी कहा है. उनके पास न तो काम है और न ही पैसे.
निया प्रोड्यूसर्स, फिल्ममेकर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स से खुलेआम काम मांग रही हैं. निया प्रोजेक्ट की तलाश में हैं.
एक्ट्रेस काफी समय से काम मिलने का इंतजार कर रही हैं. न जाने कबसे उन्होंने ऑडिशन नहीं दिया है.
प्रोजेक्ट के लिए निया शर्मा के पास फोन आता है, पैसे पूछते हैं और फिर कॉल बैक नहीं करते.
निया शर्मा ने साल 2010 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था.
'एक हजारों में मेरी बहना है', 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां' और 'नागिन 4' जैसे कई हिट शोज दिए.
म्यूजिक वीडियोज भी किए, लेकिन छोटे पर्दे से निया शर्मा लंबे समय से गायब नजर आ रही हैं.