nia sharma
aajtak logo

'कपड़े क्यों नहीं पहनती?' निया शर्मा फिर ट्रोल 

By: Meenakshi Tyagi
Pic Credit: niasharma90 instagram
10 October 2021
nia sharma red

निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और गॉर्जियस एक्ट्रेस में शुमार हैं. 

निया किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह अक्सर फैन्स को अपने फोटोज़, वीडियो से इंप्रेस करती हैं. 

Nia sharma backless video

हाल ही में निया ने बैकलेस सिल्वर ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. 

निया शर्मा ने स्मोकी आई मेकअप किया हुआ था और बालों को बांधा हुआ था. वह अपने बेडरूम में बैठी थीं.

न्यूड मेकअप के साथ निया कैमरे में पोज देती नजर आईं. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

एक यूजर ने लिखा, "मैं नहीं जानती कि आखिर मैं इन्हें कब डीसेंट कपड़ों में देख पाऊंगी." 

एक और यूजर ने लिखा, "इतना पैसे वाला होने से क्या फायदा जो कपड़े भी पूरे अफॉर्ड न कर सकें." एक यूजर ने लिखा, "तू कपड़े ही क्यों पहनती है?'' 

निया शर्मा कई बार इन यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं. निया ने कहा था कि मोस्टली उनके कपड़ों के बारे में कभी कुछ अच्छा बोला नहीं गया है. 

निया शर्मा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. निया ने कई बड़े शोज में काम किया है. सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से निया ने टीवी पर डेब्यू किया था. 

निया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद एक्टिव हैं. वह अपने फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

nia in pink

निया की गर्दन के नीचे दिख रहे लिपस्टिक के मार्क्स के चलते उनकी इस तस्वीर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

निया ने एक हज़ारों में मेरी बहना है से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था.

nia sea side video

निया 2017 में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 8 का हिस्सा रह चुकी हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...